Hum Jaise Mohabbat Ke - Unplugged

हम जैसे मोहब्बत के दीवने कहाँ होंगे?
ढूँढेगी हमें दुनिया, हम ना जाने कहाँ होंगे
आओ प्यार को ऐसी ही इक कहानी बना दें
हम होंगे ना लेकिन अफ़साने बायाँ होंगे

हम जैसे मोहब्बत के दीवने कहाँ होंगे?
ढूँढेगी हमें दुनिया, हम ना जाने कहाँ होंगे
हम जैसे मोहब्बत के...

आतिशों में जलते जाना इश्क़ की रिवायत है
मोहब्बत के परवानों पर रब की ये इनायत है
आशिक़ी की राहों पर ठोर ना ठिकाना है
बेखुदी दीवानगी में हम को चलते जाना

आओ चाहत में हम-तुम कुछ ऐसा कर जाएँ
ये दुनियाँ छोड़ के हम किसी और जहाँ होंगे
हम जैसे मोहब्बत के...

रिश्ता तुझ से जनमों का, प्यार का ये बंधन है
साँस थम जाएगी लेकिन साथ अपना हरदम है
मैं हूँ दीवाना तेरा, तू मेरी दीवानी है
तेरी-मेरी पाक मोहब्बत दरिया सी रवानी है

इस दुनिया में कोई जब मोहब्बत करेगा
धड़कन बन कर दिल की हम भी वहाँ होंगे
हम जैसे मोहब्बत के...



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link