Ishq Hua Kaise Hua (From "Ishq")

ए, कह दो ना (क्या?)
कि तुम मुझसे प्यार करती हो
कि तुम्हें मुझसे इश्क़ है
Huh, मुझे शर्म आती है
देखो, तुम नहीं कहोगी तो
मेरी जान निकल जाएगी
I love you (yeah, hey! Hahaha!)

इश्क़ हुआ, कैसे हुआ?
अच्छा हुआ, जैसे हुआ
इश्क़ हुआ, कैसे हुआ?
अच्छा हुआ, जैसे हुआ

ना मैं जानूँ, ना तू जाने
क्यूँ हो गए हम दीवाने
ना मैं जानूँ, ना तू जाने
क्यूँ हो गए हम दीवाने, अरे, hey

इश्क़ हुआ, कैसे हुआ?
अच्छा हुआ, जैसे हुआ

झुकी-झुकी नज़रें हैं, रुकी-रुकी साँसें हैं
धक-धक करता है दिल
जागे-जागे अरमाँ हैं, सोया-सोया ये जहाँ है
चोरी-चोरी आके मुझे मिल

सुन-सुन, सुन-सुन, सुन-सुन, सुन ज़रा
गुन-गुन, गुन-गुन गाती है हवा
सुन-सुन, सुन-सुन, सुन-सुन, सुन ज़रा
गुन-गुन, गुन-गुन गाती है हवा

ओ, फैली हवाओं में अपनी ख़बर
प्यार किया है तो फिर क्या है डर?
जोशीली बातें यूँ ना कर

प्यार है तो जोश भी है
होना है क्या? होश भी है

ना मैं जानूँ, ना तू जाने
क्यूँ हो गए हम दीवाने
ओ, ना मैं जानूँ, ना तू जाने
क्यूँ हो गए हम दीवाने, अरे-रे

इश्क़ हुआ, कैसे हुआ?
अच्छा हुआ, जैसे हुआ

धीरे-धीरे, हौले-हौले, हौले-हौले, धीरे-धीरे
दिल को मिली है मंज़िल
भीगी-भीगी रातों में, प्यारी-प्यारी बातों में
खोया-खोया रहता है दिल

रुक-रुक, रुक-रुक, रुक-रुक, हमसफ़र
झुक-झुक, झुक-झुक झुकती है नज़र
रुक-रुक, रुक-रुक, रुक-रुक, हमसफ़र
झुक-झुक, झुक-झुक झुकती है नज़र

एक पल हमें तुम बिन चैन कहाँ
दोनों दिलों की है एक दास्ताँ
फिर भी हैं क्यूँ ये दूरियाँ?

देख, मुझे यूँ ना सता
होना है क्या, किसको पता

ना मैं जानूँ, ना तू जाने
क्यूँ हो गए हम दीवाने
ना मैं जानूँ, ना तू जाने
क्यूँ हो गए हम दीवाने, अरे-रे

इश्क़ हुआ, कैसे हुआ?
अच्छा हुआ, जैसे हुआ



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link