Baitha Neeli Jheel Kinare

आ रे, ओ, आ रे, ओ
आ रे, ओ, आ रे, आ रे
बैठा नीली झील किनारे
चंदा को आकाश पुकारे
चंदा को आकाश पुकारे

आई, ओ, आई, ओ
आई, ओ, आई, मैं आई
सारा ज़माना छोड़ के आई
सब से नाता तोड़ के आई
सब से नाता तोड़ के आई

बैठा नीली झील किनारे
चंदा को आकाश पुकारे
बैठा नीली झील किनारे
चंदा को आकाश पुकारे

सारा ज़माना छोड़ के आई
सब से नाता तोड़ के आई
बैठा नीली झील किनारे
चंदा को आकाश पुकारे

दीवाने, हम दीवाने
यूँ ही तड़प के मर जाएँ
मर जाएँ, मर जाएँ, मर जाएँ, ओ
दीवाने, हम दीवाने
यूँ ही तड़प के मर जाएँ

मौत हमें मंज़ूर, मगर
ना होके जुदा रह पाएँ
मौत हमें मंज़ूर, मगर
ना होके जुदा रह पाएँ

जिस्म को जाँ से, इस दुनिया में
कोई ना अब तक अलग किया रे

बैठा नीली झील किनारे
चंदा को आकाश पुकारे
बैठा नीली झील किनारे
चंदा को आकाश पुकारे

बंदूकों से, तलवारों से
दिलवाले नहीं डरते हैं
अंगारों की राह पे चलके
प्यार दीवाने करते हैं
करते हैं, करते हैं, करते हैं, ओ

बंदूकों से, तलवारों से
दिलवाले नहीं डरते हैं
अंगारों की राह पे चलके
प्यार दीवाने करते हैं

कोई कैसे मारे इनको
मरके भी ना मरते हैं
कोई कैसे मारे इनको
मरके भी ना मरते हैं

हार गया है हमसे ज़माना
हम तो ज़माने से नहीं हारे

बैठा नीली झील किनारे
चंदा को आकाश पुकारे
बैठा नीली झील किनारे
चंदा को आकाश पुकारे

सारा ज़माना छोड़ के आई
सब से नाता तोड़ के आई
बैठा नीली झील किनारे
चंदा को आकाश पुकारे



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link