Seene Se Laga Loon To

१०० रंग मोहब्बत के
ये मुझको दिखाती है
१०० रंग मोहब्बत के
ये मुझको दिखाती है
ना रूठती है मुझसे
ना ये शरमाती है

सीने से लगा लूँ तो
लग जाती है सीने से
सीने से लगा लूँ तो
लग जाती है सीने से
तुमसे तो कहीं अच्छी
तस्वीर तुम्हारी है
तुमसे तो कहीं अच्छी
तस्वीर तुम्हारी है
१०० रंग मोहब्बत के
ये मुझको दिखाती है
१०० रंग मोहब्बत के
ये मुझको दिखाती है
ना रूठती है मुझसे
ना ये शरमाती है
सीने से लगा लूँ तो
लग जाती है सीने से
तुमसे तो कहीं अच्छी
तस्वीर तुम्हारी है

दिल की धड़कन हर पल तेरे गीत सुनाती है
कोई ना हो जब साथ मेरे, ये साथ निभाती है
मेरे पास प्यारी-सी यही एक निशानी है
तुझे भी ख़बर है, तू मेरी ज़िंदगानी है
क़दमों में ये जाँ रख दूँ
हसरत ये हमारी है
क़दमों में ये जाँ रख दूँ
हसरत ये हमारी है
ये दिल भी तुम्हारा है
ये जाँ भी तुम्हारी है
सीने से लगा लूँ तो
लग जाती है सीने से
सीने से लगा लूँ तो
लग जाती है सीने से
तुमसे तो कहीं अच्छी
तस्वीर तुम्हारी है

जो बातें हम सामने तेरे कह नहीं पाते हैं
वो बातें तस्वीर के आगे सब कह जाते हैं
मेरी बातें सुन के भी
ये ख़फ़ा नहीं होती
कभी मुझसे इक पल को
ये जुदा नहीं होती
आँखों से तेरी सूरत
इस दिल में उतारी है
आँखों से तेरी सूरत
इस दिल में उतारी है
तस्वीर तेरी हमको १०० जान से प्यार है
सीने से लगा लूँ तो
लग जाती है सीने से
सीने से लगा लूँ तो
लग जाती है सीने से
तुमसे तो कहीं अच्छी
तस्वीर तुम्हारी है
तुमसे तो कहीं अच्छी
तस्वीर तुम्हारी है
१०० रंग मोहब्बत के
ये मुझको दिखाती है
ना रूठती है मुझसे
ना ये शरमाती है
सीने से लगा लूँ तो
लग जाती है सीने से
तुमसे तो कहीं अच्छी
तस्वीर तुम्हारी है
तुमसे तो कहीं अच्छी
तस्वीर तुम्हारी है
तुमसे तो कहीं अच्छी
तस्वीर तुम्हारी है



Credits
Writer(s): Nikhil-vinay, Asad Ajmeri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link