Main Bhi Kharidaar Hoon

मैं भी ख़रीदार हूँ, मैं भी ख़रीदूँगा
प्यार कहाँ बिकता है?
पता बताना यारों, पता बताना यारों

मैं भी ख़रीदार हूँ, मैं भी ख़रीदूँगा
मैं भी ख़रीदार हूँ, मैं भी ख़रीदूँगा
प्यार कहाँ बिकता है?
पता बताना यारों, पता बताना यारों
पता बताना यारों, पता बताना यारों

अब तो किसी जाम से बुझती नहीं प्यास् है
शोहरत भी मेरे पास है, दौलत भी मेरे पास है
अब इश्क़ के बाज़ार में लेकर तो मुझको जाइये
हाँ, इश्क़ के बाज़ार में लेकर तो मुझको जाइये
क़ीमत हो कुछ भी प्यार की, बस प्यार मुझको चाहिए

मैं भी ख़रीदार हूँ, मैं भी ख़रीदूँगा
मैं भी ख़रीदार हूँ, मैं भी ख़रीदूँगा
प्यार कहाँ बिकता है?
पता बताना यारों, पता बताना यारों

मुझसे किसी ने कहा, "बिकती है हर एक शय यहा"
लेकिन मैं नहीं जानता आख़िर वो जगह है कहाँ
अनजान हूँ इस शहर में, समझो तो मेरी बेबसी
अनजान हूँ इस शहर में, समझो तो मेरी बेबसी
दिलबर को कहीं ढूँढते कट जाए ना ये ज़िंदगी

मैं भी ख़रीदार हूँ, मैं भी ख़रीदूँगा
मैं भी ख़रीदार हूँ, मैं भी ख़रीदूँगा
प्यार कहाँ बिकता है?
पता बताना यारों, पता बताना यारों
पता बताना यारों, पता बताना यारों



Credits
Writer(s): Nikhil-vinay, Yogesh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link