Hey Ram Ke Pyare Bajrangi

हे, राम के प्यारे बजरंगी, हमें सालासर में बुला लेना
बाबा, तुम हो संकटमोचन, संकट से हमें बचा लेना
हे, राम के प्यारे बजरंगी...

तुम ज्ञान और गुण के सागर हो
तुम राम-सिया के चाकर हो
(तुम ज्ञान और गुण के सागर हो)
(तुम राम-सिया के चाकर हो)

हे, राम-भक्त हनुमान, हमें तुम अपना दास बना लेना
(हे, राम के प्यारे बजरंगी, हमें सालासर में बुला लेना)
(हे, राम के प्यारे बजरंगी...)

तिहुँ लोक में तुम्हरा राज चले
हमें ले-लो अपनी छाँव तले
(तिहुँ लोक में तुम्हरा राज चले)
(हमें ले-लो अपनी छाँव तले)

हे, केसरी-नंदन, कभी हमें सिया-राम-लखन से मिला देना
(हे, राम के प्यारे बजरंगी, हमें सालासर में बुला लेना)
(हे, राम के प्यारे बजरंगी...)

बजरंगबली, बजरंगबली
मेरी नाँव भँवर में डूब चली
(बजरंगबली, बजरंगबली)
(मेरी नाँव भँवर में डूब चली)

मैंने आपकी टेर लगाई है, कृपा की बल्ली लगा देना
(हे, राम के प्यारे बजरंगी, हमें सालासर में बुला लेना)
(हे, राम के प्यारे बजरंगी...)

हे, मेहंदीपुर के बालाजी
हे, सालासर के बालाजी
(हे, मेहंदीपुर के बालाजी)
(हे, सालासर के बालाजी)

मुझे अपनी शरण में ले लेना, मेरे सारे कष्ट मिटा देना
(हे, राम के प्यारे बजरंगी, हमें सालासर में बुला लेना)
(हे, राम के प्यारे बजरंगी...)

हे, वीरबली, बजरंग-बाला
मेरी सुन लो अर्ज, अंजनी-लाला
(हे, वीरबली, बजरंग-बाला)
(मेरी सुन लो अर्ज, अंजनी-लाला)

तुम राम-सिया के सेवक हो, मुझे अपना दास बना लेना
(हे, राम के प्यारे बजरंगी, हमें सालासर में बुला लेना)
हे, राम के प्यारे बजरंगी, हमें सालासर में बुला लेना

(हे, राम के प्यारे बजरंगी, हमें सालासर में बुला लेना)
(हे, राम के प्यारे बजरंगी, हमें सालासर में बुला लेना)



Credits
Writer(s): Dhananjay Mishra, Chirag Jaipuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link