Thoda Aur Acoustic (from "T-Series Acoustics")

कहाँ ये यारियाँ थी तेरे मिलने से पहले
मैं यूँ पागल कहाँ थी तेरे मिलने से पहले
चलूँ मैं, रुकूँ मैं तेरे इशारे पे
ज़मीं पे कहाँ हूँ, मैं हूँ सितारों पे

उड़ने दो आज मुझको
थोड़ा और, थोड़ा और, थोड़ा और

ज़रा सी बात है, समझते क्यूँ नहीं?
तेरे बिन मैं नहीं, मेरे बिन तू नहीं
मेरे हो जाओ ना, सुनो, थोड़ा और

चले आओ पास मेरे
थोड़ा और, थोड़ा और, थोड़ा और

ज़रा सी दूरियाँ भी नहीं तुमसे गवारा
हाँ, ऐसे प्यार हमको नहीं होगा दोबारा
जहाँ तुम मिलोगे जाना वहीं तक है
हसीं है, नमी है, जो है तुम्ही तक है

बढ़ने दो चाहतें ये
थोड़ा और, थोड़ा और, थोड़ा और
चले आओ पास मेरे
थोड़ा और, थोड़ा और, थोड़ा और

ज़रा सी बात है, समझते क्यूँ नहीं?
तेरे बिन मैं नहीं, मेरे बिन तू नहीं
मेरे हो जाओ ना, सुनो, थोड़ा और

चले आओ पास मेरे
थोड़ा और, थोड़ा और, थोड़ा और
चले आओ पास मेरे, थोड़ा और



Credits
Writer(s): Manoj Muntashir Shukla, Jeet Gannguli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link