Tu Na Aaya

ये पल गुज़र गया तेरे बिना
एक और दिन ढला तेरे बिना
आगे निकल गया रस्ता मेरा
जब दिल ठहर गया तेरे बिना

अब होता है सवेरा
शाम से भी साँवला
तुझसे यादों के अलावा
कुछ भी तो ना मिला

तेरे साथ ही नींदें भी चली गईं
मुझसे मिलने फिर कभी तू ना आया
ख़ाली हाथ ही बरसातें चली गईं
इतनी बातें हो गईं, तू ना आया
तू ना आया, तू ना आया

मैं पैग़ाम देती रही
पर तेरी ख़बर ना आई
शाम के परिंदे लौट आए
मगर मेरे आँगन में आई तनहाई

साथ चलना था जिधर
तू छोड़ आया उधर
अब तो क़िस्सा हो गया है मिलना तेरा-मेरा
क्या जीने का मतलब ही साँस लेना रह गया?

तेरे साथ ही नींदें भी चली गईं
मुझसे मिलने फिर कभी तू ना आया
ख़ाली हाथ ही बरसातें चली गईं
इतनी बातें हो गईं, तू ना आया

तू ना आया, तू ना आया
तू ना आया, तू ना आया

जब तू पास था, मेरे पास था ये जहाँ
तेरे बिन जो है मेरा मेरे किस काम का?
कैसे भूल मैं गई साथ तू भी था मेरे
क्यूँ मैंने ही ले लिया दो दिलों का फ़ैसला

तू ना आया



Credits
Writer(s): Kunaal Vermaa, Ravi Singhal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link