Adhura Lafz

सारी दुनिया की नेमत मुझको मिल गई है
मैंने मांगी जो मन्नत मुझको मिल गयी है
ओ, सारी दुनिया की नेमत मुझको मिल गई है
मैंने मांगी जो मन्नत मुझको मिल गयी है
फासले दरमियाँ से फ़ना हो गए
मेरे ख्वाबों की जन्नत मुझको मिल गयी है

तेरे बिना मैं अधूरा लफ्ज़ हूँ
पढ़ ले मुझे मैं तेरा इश्क हूँ
तेरे बिना मैं अधूरा लफ्ज़ हूँ
पढ़ ले मुझे मैं तेरा इश्क हूँ
तेरे बिना मैं अधूरा लफ्ज़ हूँ
पढ़ ले मुझे मैं तेरा इश्क हूँ
तेरे बिना मैं अधूरा लफ्ज़ हूँ
पढ़ ले मुझे मैं तेरा इश्क हूँ

सजणा
सजणा
सजणा
हो, कहता है दिल ये तुझपे कर लूँ सजदा रे
लगता है चेहरा तेरा जैसे रब का रे
जिस्म-ओ-जाँ दे दूँ तुझको ऐसे अपना रे
देता है जैसे कोई जान का सदका रे
देखो बाहों में आ के, सारी दुनिया भुला के
कहता है लम्हा प्यार का

तेरे बिना मैं अधूरा लफ्ज़ हूँ
पढ़ ले मुझे मैं तेरा इश्क हूँ
तेरे बिना मैं अधूरा लफ्ज़ हूँ
पढ़ ले मुझे मैं तेरा इश्क हूँ
तेरे बिना मैं अधूरा लफ्ज़ हूँ
पढ़ ले मुझे मैं तेरा इश्क हूँ
तेरे बिना मैं अधूरा लफ्ज़ हूँ
पढ़ ले मुझे मैं तेरा इश्क हूँ

तू करे अगर इशारा, छोड़ दूँ मैं जहां को
काश बिन कहे तू समझे मेरे दर्द की ज़ुबाँ को
हो, तू करे अगर इशारा, छोड़ दूँ मैं जहां को
काश बिन कहे तू समझे मेरे दर्द की ज़ुबाँ को
हो, चाहत का तू दरिया, जीने का तू ज़रिया
चाहूँ सदा मैं साथ तेरा

तेरे बिना मैं अधूरा लफ्ज़ हूँ
पढ़ ले मुझे मैं तेरा इश्क हूँ
तेरे बिना मैं अधूरा लफ्ज़ हूँ
पढ़ ले मुझे मैं तेरा इश्क हूँ
तेरे बिना मैं अधूरा लफ्ज़ हूँ
पढ़ ले मुझे मैं तेरा इश्क हूँ
तेरे बिना मैं अधूरा लफ्ज़ हूँ
पढ़ ले मुझे मैं तेरा इश्क हूँ



Credits
Writer(s): Sohail Sen, Jamil Ahmed
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link