Nadiyaan

सुंदर पवन, नीली नदियाँ
इन से चलती सब की दुनियाँ
Ganga, Jamuna, Saraswati
बहती ये सब रहती

Sindhu, Jhelum और Narmada
सुखी ये रखती हम को सदा

हम को ये पाठ पढ़ाती
बढ़े चलो ये कहती जाती

जैसे इन का काम है बहना
वैसे ही तुम चलते रहना
नदी है माँ का दूसरा नाम
साफ़ रखना हमारा काम

इन ही की वजह से हम जी पाते
फल, फूल, अनाज हम पाते
इन को माने पूरी दुनिया
सुंदर पवन और नीली नदियाँ



Credits
Writer(s): Raj Jain, Rajesh Kumar Arya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link