Ae Kaash Kahin Aisa Hota (Unplugged Version)

ऐ काश कहीं ऐसा होता
कि दो दिल होते सीने में
ऐ काश कहीं ऐसा होता
कि दो दिल होते सीने में

एक टूट भी जाता इश्क़ में तो...
एक टूट भी जाता इश्क़ में तो
तक़लीफ़ ना होती जीने में
तक़लीफ़ ना होती जीने में

ऐ काश कहीं ऐसा होता
कि दो दिल होते सीने में

सच कहते हैं...
सच कहते हैं लोग कि पीकर
रंज नशा बन जाता है
कोई भी हो रोग ये दिल का
दर्द दवा बन जाता है

आग लगी हो इस दिल में तो...
आग लगी हो इस दिल में तो
हर्ज़ है क्या फिर पीने में?
तो हर्ज़ है क्या फिर पीने में?

ऐ काश कहीं ऐसा होता
कि दो दिल होते सीने में



Credits
Writer(s): Viju Shah, Anand Bakshi, Raj Barman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link