Aum Naad

ॐ... ॐ... ॐ...
ॐ... सत्य हैं
ॐ शिव हैं
ॐ ही संसाराधार
ओ. ॐ के स्वर मे श्रृष्टि सारी
ये सारा संसार समाए
ओ. ॐ के स्वर मे श्रृष्टि सारी
ये सारा संसार समाए
ॐ जगत का मूलमंत्र हैं
ॐनाद मन भाये
मोरे ॐनाद मन भाये

ॐ प्रेम, मैं प्रेम पुजारन
ॐ के धुन मे नाचे तन मन
ओ. मैं गोपी मेरा ॐ है कान्हा
ॐ को मैंने साजन माना
ॐ नमः शिवाय
मोरे ॐनाद मन भाये
इक ॐकार ही सतनाम हैं
ॐ कृष्ण हैं, ॐ राम हैं
ॐ अजर हैं, ॐ अमर हैं
ॐ हैं मंजिल, ॐ डगर हैं
ॐ नमः शिवाए
मोर ॐनाद मन भाये

ॐ नमः शिवाए
ॐ नमः शिवाए
ॐ नमः शिवाए
ॐ नमः शिवाए
ॐ नमः शिवाए
ॐ नमः शिवाए
ॐ नमः शिवाए



Credits
Writer(s): Ishwar Kumar, Sikandar Bharati
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link