Dil Diwane Ka Dola Dildar Ke Liye

ऐ, भारत माँ तेरे चरणों में शीश चढ़ाने आए है
जितनी भी अपने पास बची वो साँस चढ़ाने आए है
ऐ, भारत माँ तेरे चरणों में शीश चढ़ाने आए है
जितनी भी अपने पास बची वो साँस चढ़ाने आए है

ये जान हथेली पर लेकर कुछ कर दिखलाने आए है
है कफ़न का नापा जेबों में, हम मर मिट जाने आए है

लो मौत से...
लो मौत से प्राण को तौला दिलदार के लिए
दिल दीवानों का डोला दिलदार के लिए
दिल दीवानों का डोला दिलदार के लिए

हो, मेरा रंग दे...
हो, मेरा रंग दे बसंती चोला मेरे प्यार के लिए



Credits
Writer(s): Santosh Anand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link