Badnaam Kar Dogi

तोहरा सिवा और कोई भाता नहीं
और किसी का ख्याल आता नहीं
झूठी, झूठी, love you na, झूठी

तोहरा सिवा और कोई भाता नहीं
और किसी का ख्याल आता नहीं
हँसा के, फँसा के, अपना काम कर लोगी

नाम जोड़ के...

नाम जोड़ के हमसे अपना नाम कर लोगी
बाद में तुम मुझको बदनाम कर दोगी

नाम जोड़ के हमसे अपना नाम कर लोगी
बाद में तुम मुझको बदनाम कर दोगी

ऐसा नहीं है, है, भग
तुम यार हो, हैं? सिंगार हो, भग
तुम यार हो, सिंगार हो, संसार हो
सच कहती हूँ मैं, तू मेरा पहला-पहला प्यार हो

पता चला है पहले तुम सबको टटोलती हो
यही dialogue सारे लड़कों से बोलती हो
पहली बार तो बोली हूँ, जी!

बड़बोले हो, बाकी भोले हो
Star बना दिए जिसको बोले हो
उ तो है, है, है, है
बड़बोले हो, बाकी भोले हो
Star बना दिए जिसको बोले हो

जिसको भी सर पे चढ़ाया हूँ मैं
उकरे से धोखा तो खाया हूँ

रोज ही जीना, मेरा जीना हराम कर दोगी
ईयाँ खाईं का?

नाम जोड़ के...

नाम जोड़ के हमसे अपना नाम कर लोगी
बाद में तुम मुझको बदनाम कर दोगी

नाम जोड़ के हमसे अपना नाम कर लोगी
बाद में तुम मुझको बदनाम कर दोगी

भरोसा नहीं है? नहीं, नहीं, नहीं

श्याम देहाती, है खुरापाती, बच के रहना आजाद है घाती
छोटे बाबा भी, लपेटा तारू
श्याम देहाती, है खुरापाती, बच के रहना आजाद है घाती

तेरे बात पे ना अब विश्वास करूँगा
हाँ, दोस्तों से दोस्ती नहीं नाश करूँगा
मजा लेके Pawan को परनाम कर लोगी, ईंटें ढो रहे हैं क्या?

नाम जोड़ के...

नाम जोड़ के हमसे अपना नाम कर लोगी
बाद में तुम मुझको बदनाम कर दोगी

नाम जोड़ के हमसे अपना नाम कर लोगी
बाद में तुम मुझको बदनाम कर दोगी

एक selfie तो दे दो
Viral करोगी?



Credits
Writer(s): Azad Singh, Chhote Baba Basahi, Shyam Dehati
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link