Teri Jawani Ke Charche

तेरे हुस्न का चर्चा अब तो...
तेरे हुस्न का चर्चा अब तो होने लगा है गली-गली
कोई तुझे "नमकीन" कहें और कोई कहें "मिश्री की डली"

तेरी जवानी का भी चर्चा...
हाँ, तेरी जवानी का भी चर्चा करती हैं कुड़ियाँ गली-गली
सोच के मेरा दिल घबराए, माना ये है बात भली

ए, तेरे हुस्न का चर्चा अब तो होने लगा है गली-गली
कोई तुझे "नमकीन" कहें और कोई कहें "मिश्री की डली"
तेरी जवानी का भी चर्चा करती हैं कुड़ियाँ गली-गली
सोच के मेरा दिल घबराए, माना ये है बात भली

इस से पहले छीन ले कोई...
इस से पहले छीन ले कोई तुझ को मुझ से शहज़ादी
इस से पहले छीन ले कोई तुझ को मुझ से शहज़ादी
चल हम भरी कचहरी में आ कर ले अपनी शादी

माली का दिल बदल ना जाए...
अरे, माली का दिल बदल ना जाए देख के अपनी खिलती कली
कोई तुझे "नमकीन" कहें और कोई कहें "मिश्री की डली"
हाँ, तेरी जवानी का भी चर्चा करती हैं कुड़ियाँ गली-गली
सोच के मेरा दिल घबराए, माना ये है बात भली

सहरा बांध के आना सजना...
सहरा बांध के आना सजना कह दूँगी मैं बाबुल से
सहरा बांध के आना सजना कह दूँगी मैं बाबुल से
"ये है मेरे सपनों का राजा, चाहा इसे मैंने दिल से"

डोली में बिठलाई दे, बाबुला...
हाँ, डोली में बिठलाई दे, बाबुला, मैं तो पिया के देश चली
कोई तुझे "नमकीन" कहें और कोई कहें "मिश्री की डली"

तेरे हुस्न का चर्चा अब तो होने लगा है गली-गली
कोई तुझे "नमकीन" कहें और कोई कहें "मिश्री की डली"
ए, तेरी जवानी का भी चर्चा करती हैं कुड़ियाँ गली-गली
सोच के मेरा दिल घबराए, माना ये है बात भली



Credits
Writer(s): Anu Malik, Gulshan Bawra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link