Banjaara

बंजारा, बंजारा (बंजारा)
दिल मेरा बंजारा (बंजारा)
देखा जबसे उसको दिल मेरा, दिल मेरा बंजारा
ना जागा, ना सोया दिल मेरा, दिल मेरा बंजारा
जो मुस्कुराए वो, सब कुछ भुलाए वो
देखो भटक के गया रे दिल बेचारा
बंजारा, बंजारा उसकी धुन में दिल बंजारा (बंजारा)
हो, बंजारा, बंजारा उसकी धुन में दिल बंजारा (बंजारा)

लहराके दिल से गुज़रती है वो
लहराके दिल से गुज़रती है वो
जाने क्या खिट-पीट करती है वो?
हो, हँस दे तो उड़े दिल में है तितलीयाँ
बे-मौसम गिरे हम पे हैं बिजलीयाँ
उस पे ये दिल आ आके हारा
बंजारा, बंजारा उसकी धुन में दिल बंजारा

बंजारा, बंजारा उसकी धुन में दिल बंजारा (बंजारा)

बातों में उसकी जादूगरी
हो, बातों में उसकी जादूगरी
निगाहों में उसकी कारीगरी
हो, सैकड़ों ख़्वाब उस पे हैं खर्चा किए
फिर भी मिलने को हर रोज़ तरसा किए
कह दे तो "छोड़ दूँ मैं ये जग सारा"
बंजारा, बंजारा उसकी धुन में दिल बंजारा
बंजारा, बंजारा उसकी धुन में दिल बंजारा (बंजारा)



Credits
Writer(s): Sohail Sen, Neelesh Misra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link