Karo Savikaar Vandan Mera

करो स्वीकार है माँ करो स्वीकार वंदन मेरा
(करो स्वीकार है माँ करो स्वीकार वंदन मेरा)
माता हु मैं तेरी, माता हु मैं तेरी
लेकर नाम में तेरा
(करो स्वीकार है माँ करो स्वीकार वंदन मेरा)
करो स्वीकार है माँ करो स्वीकार वंदन मेरा

जय माँ सरस्वती, जय माँ सरस्वती
जय माँ सरस्वती, जय माँ सरस्वती

स्वेत वस्त्र, स्वेत माला, स्वेत वाहन हंस तुम्हारा
(स्वेत वाहन हंस तुम्हारा, स्वेत वाहन हंस तुम्हारा)
कर में वीणा मधुरा सुहावे रूप तुम्हारा सूंदर प्यारा
(रूप तुम्हारा सूंदर प्यारा, रूप तुम्हारा सूंदर प्यारा)

तेज मुख मंडल का, तेज मुख मंडल का, जैसे उजला सवेरा
(करो स्वीकार है माँ करो स्वीकार वंदन मेरा)
करो स्वीकार है माँ करो स्वीकार वंदन मेरा

(जय माँ सरस्वती, जय माँ सरस्वती)
जय माँ सरस्वती, जय माँ सरस्वती

कमल सिंगसन पे विराजो शीश पे मुकट सुहाता
(शीश पे मुकट सुहाता, शीश पे मुकट सुहाता)
चरणों में है ज्ञान की गंगा वेदो की भी तुम हो ज्ञाता
(वेदो की भी तुम हो ज्ञाता, वेदो की भी तुम हो ज्ञाता)

विद्या का दे उजाला, विद्या का दे उजाला, करती हो दूर अँधेरा
(करो स्वीकार है माँ करो स्वीकार वंदन मेरा)
करो स्वीकार है माँ करो स्वीकार वंदन मेरा

(जय माँ सरस्वती, जय माँ सरस्वती)
जय माँ सरस्वती, जय माँ सरस्वती

वाणी में मधुरता तेरी लेह और स्वर है तुम से
(लेह और स्वर है तुम से, लेह और स्वर है तुम से)
वायु सांसो में रमानी जल में लहर है तुमसे
(जल में लहर है तुमसे, जल में लहर है तुमसे)

सागर की कलम में, सागर की कलम में, तेरा ही है वसेरा
करो स्वीकार है माँ करो स्वीकार वंदन मेरा
करो स्वीकार है माँ करो स्वीकार वंदन मेरा

(जय माँ सरस्वती, जय माँ सरस्वती)
जय माँ सरस्वती, जय माँ सरस्वती



Credits
Writer(s): Gourav Azad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link