The Flipper Song

ABH वाला RV

कभी यहाँ,कभी वहाँ
तेरा FLIP करना
तेरी आँखों से पानी
टिप टिप करना
तेरा हसना हसाये
तेरा रोना रुलाये
तुझे FLIPPER कहने वाले
जाके MIRROR देख आयें
जाके MIRROR देख आयें

Shez a FLIPPER
FLIPPER

जलते हैं लोग
क्यूँ है तूने जलना
तेरे FANS तेरे साथ
तेरे साथ चलना
सब कहते हैं
ये लड़की है FLIPPER
रोज़ उसका नाम
TREND करे on TWITTER
HATERS के मुँह पे
करारा सा SLIPPER

तेरी ऐसी हैं अदायें
जैसे चलती हवाएं
दिलों की धड़कन रुकायें
होश सबके उड़ायें
सब होना तेरा चाहें
तू हाथ किसी के न आये
तू हाथ किसी के न आये
THREE
TWO
ONE
Shez a FLIPPER

Shez a FLIPPER

FLIPPER

हमें समझ न आये
राज़ तेरी MYSTRY का
तेरे आगे FAIL
Formula CHEMISTRY का
सलाम तुझे ठोके
सिकंदर भी HISTORY का
तेरे नाम मैं कर दूँ
हर LINE एक WORD
तेरे नाम मैं कर दूँ
हर LINE एक WORD
RV की POETRY का
RV की POETRY का
Shez a FLIPPER

Shez a FLIPPER

FLIPPER

Shez a FLIPPER

Shez a FLIPPER

FLIPPER



Credits
Writer(s): Abh Wala Rv, Aman Dembla
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link