Mere Pappa

मेरी भगवान तुम ही तो हो
मेरी पहचान तुम ही तो हो
मेरी धड़कने तुम ही तो हो
मेरी पूजा तुम ही तो हो

तुम बिन अधूरा मैं हूँ
तुम बिन अधूरा मैं हूँ
तुम्हारा साथ रहूँ
पप्पा, तुम बिन अधूरा मैं हूँ

मेरी खुशी से तुम्हारा खुशी
मेरी हँसी से तुममें हँसी
उँगली पकड़ के चलना सिखाया
इस दुनिया में जीना सिखाया

मेरी खुशी से तुम्हारा खुशी
मेरी हँसी से तुममें हँसी
उँगली पकड़ के चलना सिखाया
इस दुनिया में जीना सिखाया

तुम बिन अधूरा मैं हूँ
तुम बिन अधूरा मैं हूँ
तुम्हारा साथ रहूँ
पप्पा, तुम बिन अधूरा मैं हूँ

मेरी ज़िंदगी तुम ही तो हो
मेरी दुनिया तुम ही तो हो
मेरी धड़कनें तुम ही तो हो
मेरी पूजा तुम ही तो हो

तुम्हारा साथ रहूँ
तुम बिन अधूरा मैं हूँ
तुम्हारा साथ रहूँ
पप्पा, तुम बिन अधूरा मैं हूँ



Credits
Writer(s): Bikash Ghorai, Pradip Pradhan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link