Ae Zindagi Itna Bata De

ऐ ज़िंदगी, इतना बता दे, क्या सोचता दिल मेरा
ऐ ज़िंदगी, इतना बता दे, क्या चाहता दिल मेरा

नई कोशिशें अब हुई हैं, नई ख़्वाहिशें यूँ जगी हैं
सब कुछ नया सा अब लग रहा
नए रास्ते सब मिले हैं, मंज़र नए लग रहे हैं
सब कुछ नया सा अब लग रहा, हो

ऐ ज़िंदगी, इतना बता दे, क्या सोचता दिल मेरा
ऐ ज़िंदगी, इतना बता दे, क्या चाहता दिल मेरा

नई कोशिशें अब हुई हैं, नई ख़्वाहिशें यूँ जगी हैं
सब कुछ नया सा अब लग रहा
नए रास्ते सब मिले हैं, मंज़र नए लग रहे हैं
सब कुछ नया सा अब लग रहा, हो

ये क्या हुआ मुझको, अब ख़ुद में ही खोने लगा
दिल मेरा मुझसे ना जाने क्या कहने लगा, हो
पहले था मैं लापता, अब पता मिल गया
दिल मेरा मुझसे ना जाने क्या कहने लगा

ये जो भी हुआ, कैसे ये हुआ है?
सब कुछ बदल ही गया अब तो ऐसे
ये जो भी हुआ, कैसे ये हुआ है?
सब कुछ बदल ही गया...

नई कोशिशें अब हुई हैं, नई ख़्वाहिशें यूँ जगी हैं
सब कुछ नया सा अब लग रहा
नए रास्ते सब मिले हैं, मंज़र नए लग रहे हैं
सब कुछ नया सा अब लग रहा, हो

ऐ ज़िंदगी, इतना बता दे, क्या सोचता दिल मेरा
ऐ ज़िंदगी, इतना बता दे, क्या चाहता दिल मेरा

नई कोशिशें अब हुई हैं, नई ख़्वाहिशें यूँ जगी हैं
सब कुछ नया सा अब लग रहा
नए रास्ते सब मिले हैं, मंज़र नए लग रहे हैं
सब कुछ नया सा अब लग रहा, हो



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link