Kaancheck

कान check, कान check, फ़ट-फ़ट में कान check
कान check, कान check, सट-सट में कान check
कान check, कान check, फ़ट-फ़ट में, सट-सट में
सट-सट में, फ़ट-फ़ट में, फ़ट-फ़ट में कान check

एक कान check, दो कान check
तीन कान check, चार कान check
फ़ट-फ़ट में, फ़ट-फ़ट में, झट-झट में
सट-सट में, फ़टके हैं, फ़टके हैं, कान check

अपन तान के खींचे पूरे बम्बई की आवाज़
तेरे कान के नीचे, सीधा थोबड़े पे land
तापमान भी ठीक है, एक चापटी में, छोटे, तू झुल देगा
Lefty से फ़टका दूँ, right से खाली हुल देगा

रस्ते पे मूतेगा, पट्टे से फूटेगा
बच्चों को लुटेगा, झटके में टूटेगा
थुकेगा गुटखा, बना दूँगा बुटका
कान के नीचे गरम करके सेकूँगा भुट्टा

जब पड़ती है चापटी, public है काँपती
सुनेगा दस बात भी, फ़िर मारेंगे लात भी
जो नेता करेगा घोटाले
पूरी public मिलके उसको धो डाले

कोने में बैठ के तू रोता रह
जब तक मैं मारूँ नहीं, तब तक तू सोता रह
अब तक तू सुधरा नहीं
क्योंकि मेरा लाफ़ा तेरे कान के नीचे उतरा नहीं

कान check, कान check, फ़ट-फ़ट में कान check
कान check, कान check, सट-सट में कान check
कान check, कान check, फ़ट-फ़ट में, सट-सट में
सट-सट में, फ़ट-फ़ट में, फ़ट-फ़ट में कान check

एक कान check, दो कान check
तीन कान check, चार कान check
फ़ट-फ़ट में, फ़ट-फ़ट में, झट-झट में
सट-सट में, फ़टके हैं, फ़टके हैं, कान check

मैं फ़टका नहीं लगाएगा, तू कैसे आगे जाएगा?
अपना लाफ़ा खाएगा तो मुनाफ़ा ही पाएगा
बधिरी से तेरे को जगाएगा
कान के नीचे daily मैं सुनाते ही जाएगा

समझ के बाहर की बात है ना, छोटे?
तेरे मगज के पार की बात है
ये घिनौनी सोच वाले लोग साले
बहुत सारे, उनको भी नोच डाले

खिल्ले के माफ़िक हम ठोक डाले
थोबड़े से smile तेरी झटके में पोछ डाले
दुनिया में जिधर भी तू शानपट्टी करेगा
उधर आके मैं तेरा कानपट्टी भरेगा

जो भी कर्मचारी scandal करेगा
टकले पे मावशी का sandal पड़ेगा
Power दिखाएगा तू पैसे का
फ़िर फ़टका खाएगा मेरे जैसे का

कान check, कान check, फ़ट-फ़ट में कान check
कान check, कान check, सट-सट में कान check
कान check, कान check, फ़ट-फ़ट में, सट-सट में
सट-सट में, फ़ट-फ़ट में, फ़ट-फ़ट में कान check

एक कान check, दो कान check
तीन कान check, चार कान check
फ़ट-फ़ट में, फ़ट-फ़ट में, झट-झट में, सट-सट में
फ़टके हैं, फ़टके हैं, कान check, कान check

काय Bob Marley?
कोण Bob Marley?
आता मी बघ कशी मारली
चला, चला, चला, चला



Credits
Writer(s): Karan Kanchan, Dhaval Parab
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link