Ae Janne Wale

जाने वाले, लौटकर तू आया क्यूँ नहीं?
"आऊँगा मैं," बोलकर तू आया क्यूँ नहीं?
कोई वादा तूने फिर निभाया क्यूँ नहीं?
"आऊँगा मैं," बोलकर तू आया क्यूँ नहीं?

हमें याद करके तेरा भूल जाना
दिल नहीं समझा तेरा दूर जाना
हमें याद करके तेरा भूल जाना
दिल नहीं समझा तेरा दूर जाना

सब झूठ था वो तेरा हँसना-हँसाना
तू बेवफ़ा, फिर भी दिल ये ना माना

जाने वाले, लौटकर तू आया क्यूँ नहीं?
"आऊँगा मैं," बोलकर तू आया क्यूँ नहीं?
कोई वादा तूने फिर निभाया क्यूँ नहीं?
"आऊँगा मैं," बोलकर तू आया क्यूँ नहीं?

मैं ख़्वाब कैसे देखूँ नए?
आँसू तेरे हैं मेरी पलकों तले
टूटा नहीं मेरा यक़ीं
बदले नहीं कभी हम तेरे लिए

सच हों ना जाएँ दुनिया की बातें
खामोश कर दे ज़माने को आ के

जाने वाले, लौटकर तू आया क्यूँ नहीं?
"आऊँगा मैं," बोलकर तू आया क्यूँ नहीं?
जाने वाले, लौटकर तू आया क्यूँ नहीं?
"आऊँगा मैं," बोलकर तू आया क्यूँ नहीं?



Credits
Writer(s): Payal Dev
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link