Aaj Chahen Honth Seedo

Hey-hey
Hey-hey

आज चाहे होंठ सी दो
आज चाहे होंठ सी दो
काट दो चाहे ज़बाँ
कल ज़माना ख़ुद ही दोहराएगा मेरी दास्ताँ

आज चाहे होंठ सी दो
काट दो चाहे ज़बाँ
कल ज़माना ख़ुद ही दोहराएगा मेरी दास्ताँ
हाय, आज चाहे होंठ सी दो

मैं रहूँ या ना रहूँ, करते रहेंगे प्यार के
मैं रहूँ या ना रहूँ, करते रहेंगे प्यार के
जोश फिर भी कम ना होंगे मुझ दिल-ए-बीमार के
बनके गुल महकेंगे, देखो, घाव भी तलवार के
बनके गुल महकेंगे, देखो, घाव भी तलवार के

मौत भी गहना बनेगी...
मौत भी गहना बनेगी, ज़िंदगी होगी जवाँ

कल ज़माना ख़ुद ही दोहराएगा मेरी दास्ताँ
हाय, आज चाहे होंठ सी दो

ये जुनून-ए-इश्क़ है, इसका नशा उतरेगा क्या
ये जुनून-ए-इश्क़ है, इसका नशा उतरेगा क्या
राह-ए-दिल से कारवाँ अब दूसरा गुज़रेगा क्या
इश्क़ से यारी ना हो तो हुस्न से निखरेगा क्या
इश्क़ से यारी ना हो तो हुस्न से निखरेगा क्या

जानती है ये ज़मीं...
जानती है ये ज़मीं और जानता है आसमाँ

कल ज़माना ख़ुद ही दोहराएगा मेरी दास्ताँ

हाय, आज चाहे होंठ सी दो
काट दो चाहे ज़बाँ
कल ज़माना ख़ुद ही दोहराएगा मेरी दास्ताँ
हाय, आज चाहे होंठ सी दो



Credits
Writer(s): Noor Dewasi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link