Dil Ko Karar Aaya (Lo-Fi Version)

दिल को क़रार आया, तुझ पे है प्यार आया
पहली-पहली बार आया, ओ, यारा

दुआ भी लगे ना मुझे, दवा भी लगे ना मुझे
जब से दिल को मेरे तू लगा है
नींद रातों की मेरी, चाहत बातों की मेरी
चैन को भी मेरे तूने यूँ ठगा है

जब साँसें भरूँ मैं
बंद आँखें करूँ मैं
नज़र तू, यार, आया

दिल को क़रार आया, तुझ पे है प्यार आया
पहली-पहली बार आया, ओ, यारा
दिल को क़रार आया, तुझ पे है प्यार आया
पहली-पहली बार आया, ओ, यारा



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link