Jaani

आज मैं पीछे हटूं जाना मेरा मन नहीं
सिर झुका के चालू ऐसा मेरा ढंग नहीं
किसी से कभी डरो मेरा जिंदगी का असूल नहीं
कभी आकर देखो मेरे माथे पर शिकन नहीं
बजे Success सीधा काला आसमान
बंदा बंदा ने जो Vechita LMan
मैं एक बात कह में सारा खुद ही आना
जो जमीर मरे मेरा उससे पहले ले लो मेरा जान

आजकल कोई पीठ पीछे करे ना कोई बार
आजकल मेरे से भी चौड़े मेरे यार आजकल
ख्वाहिशों पर हो गई हूं सवार आजकल
टीवी बिच्छू ऑन दा तेरा यार

मैं क्या यह जानी राजा करदा कमाल है
जानी बेरिया दा बुरा हाल है जानी में लिखा में मिसाल है
जानी मैं क्या
यह जानी राजा करदा कमाल है
जानी बेरिया दा बुरा हाल है जानी में लिखा में मिसाल है जानी

दुनिया वाले को आंखों के मुझे डर नहीं तेरे
अलावा में सिर्फ चुका था और कहीं नहीं
बना में किस मिट्टी का ए तुम पूछो नहीं
खुला यहां दरिया दरिया भी खोजना नहीं
मतलब एक लिखो मैं और 10 एक ले बाद में

एक कैसा है रूल मेरा मां-बाप कभी गया नहीं स्कूल
लेकिन उसका बेटे के पन्ने पर देखो अभी लगा नहीं धूल
ऐसा कौनसा लफ्ज़ है जो मैं लिख ना सकूं मैं कहीं
अपनी कलम पर मैं रूल नहीं लगाता मैं तभी

आजकल मेरे Mashuk तेरी नारे आजकल
सारे बने बफ तारे आजकल मेरे ही गाने के Ghumar
आजकल टीवी बिच्छू ऑन दा तेरा यार

मैं क्या यह जानी राजा करदा कमाल है जानी बेरिया दा बुरा हाल है
जानी में लिखा में मिसाल है जानी मैं क्या
यह जानी राजा करदा कमाल है जानी बेरिया दा बुरा हाल है
जानी में लिखा में मिसाल है जानी
मैं क्या यह जानी राजा करदा कमाल है जानी बेरिया दा बुरा हाल है
जानी में लिखा में मिसाल है जानी



Credits
Writer(s): Mukesh Raja Moose Wala
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link