Aawara

जो साथ ना देना था.तो हाथ दिया है क्यों

दिल को तोड़ कर जाना था. तो प्यार किया है
क्योंयह समझना

एक पाया यह तेरी इरादे.मैं तो समझ
गया तेरी मैं सारे में बातें.
छोड़कर

जाना है तुमको तुझा तो खुशी

मिलेगा मेरे नजर सा.दुनिया में ढूंढेगा ऐसा तू जैसा

दिल तो तोड़ दिया है मेरा तो तू कह के यू.

आंखों में आंसू तुम देती हो क्यों कह
के जमाना से था

या बारा मैंने तो छोड़ा हूं यू...

आंखों में आंसू तुम देती हो क्यों कह के जमाना
से था या बारा मैंने तो छोड़ा हूं यू...

गलती इतनी सारी थी तूने करी तूने करें.और करके
गलती एक के भी मानती ही नहीं

मानती ही नहीं.आज मैंने भी तुझसे एक वादा कर दिया

वादा कर दिया.कि लौट के आना तेरे
पास नहीं.पास नहीं

मेरे हिस्से की खुशी तूने तो गैरों में
बांट दिया.मैंने
जो मांगा तो

तूने लव यू कह कर मुझको छोड़ दिया.
राजा रूबी तेरे याद में

याद में.कितना गीत लिख दिया यह
खेल मैंने कितना बड़ी

हार के जीत लिया लेकिन मैंने खुद को तेरे पर
आकर रोक दिया यह

बीमारी लगा कैसा दिल टूटा है कुछ यूं...

आंखों में आंसू तुम देती हो क्यों कह के जमाना से था

या बारा मैंने तो छोड़ा हूं यू... आंखों में आंसू तुम देती हो

क्यों कह के जमाना से था या बारा मैंने
तो छोड़ा हूं यू...



Credits
Writer(s): Johny
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link