Meethi Baatein

सबसे ऊँचे पर्वतों-सा गूँजे तेरा नाम
सबसे ऊँचे पर्वतों-सा गूँजे तेरा नाम
तेरी बड़ी सादगी
तेरे उसूलों में तू ही

तेरे गुण और तेरी बातें
सच्ची बातें तेरी ना जाने
मुश्किलों से आगे जाके बनी तेरी कहानी

होश में आ जाऊँ दूर जब हो जाऊँ
वहीं से शुरू मीठी बातें
मीठी बातें, हमारी मीठी बातें

तू है मद्धम, तू है पावन
जिसे तू छूए, हुआ पाक
दर्द जो बाँटे तेरे साथ
चाँदनी बाँटे तू बेमिसाल
खुदको खोकर दूजों के होना
तेरी हुनर ये प्यारी

होश में आ जाऊँ दूर जब हो जाऊँ
वहीं से शुरू मीठी बातें
मीठी बातें, हमारी मीठी बातें

तेरे साज़ की आवाज़ मीठी
बेरंगों में रंग भरे
टूटे ताल में दुनिया झूमे
मेरा अंधेरा पीछे छूटे
खारे मन को साफ़ कर दे
ऐसी तेरी बानी

तेरे बोल से मैं तर जाऊँ
भूलूँ मैं कैसे, ये कैसे बताऊँ
होश में आ जाऊँ दूर जब हो जाऊँ
वहीं से शुरू मीठी बातें
मीठी बातें, हमारी मीठी बातें

मीठी बातें, हमारी मीठी बातें
मीठी बातें, हमारी मीठी बातें



Credits
Writer(s): Prassanna Vishwanathan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link