Jhuki Jhuki Nazar Teri

Hmm, झुकी-झुकी नज़र तेरी कमाल कर गई
उठे जो एक बार, १०० सवाल कर गई

झुकी-झुकी नज़र तेरी कमाल कर गई
उठे जो एक बार, १०० सवाल कर गई
मेरी जवान धड़कनों में तेरी प्यास थी
लगा ये तुझको देख के तेरी तलाश थी

तस्वीर तेरी, दिलबर, मैं दिल में उतारूँगा
उलझे-उलझे तेरे ज़ुल्फ़ों को सँवारूँगा

किसी दिन बनेगी तू राजा की रानी
ज़रा फ़िर से कहना
बड़ी दिलरुबा है ये सारी कहानी
ज़रा फ़िर से कहना

अभी तो मिले हैं, अभी तुम ना जाना
कि दिल बन गया है तुम्हारा दीवाना
Whoa, ज़रा फ़िर से कहना

किसी दिन बनेगी तू राजा की रानी
ज़रा फ़िर से कहना
ज़रा फ़िर से कहना



Credits
Writer(s): Nadeem Shravan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link