Phool Yeh Angaar Ban Gaya

फूल ये अंगार बन गया
फूल ये अंगार बन गया
फूल ये अंगार बन गया
फूल ये अंगार बन गया

ये हालात से एक शबनम का क़तरा
ये हालात से एक शबनम का क़तरा
आग की बौछार बन गया

फूल ये अंगार बन गया
फूल ये अंगार बन गया
(फूल ये अंगार बन गया)
(फूल ये अंगार बन गया)

है क़ानून अँधा, अदालत है बहरी
है झूठी यहाँ हर गवाही
कि जिसने शराफ़त सिखाई
उसी की शराफ़त पे तोहमत है आयी

किताबों, कलम, इल्म का हाथ देखो
किताबों, कलम, इल्म का हाथ देखो
कैसे तलवार बन गया

फूल ये अंगार बन गया
फूल ये अंगार बन गया
(फूल ये अंगार बन गया)
(फूल ये अंगार बन गया)

चिता जल रही है बहन की अभी तक
मेरे दिल की गहराइयों में
ओ, मेरी बहन है तेरा खून शामिल
मेरे ग़म की चिंगारियों में

तेरे हर गुनहगार के वास्ते मैं
तेरे हर गुनहगार के वास्ते मैं
खून की कटार बन गया

फूल ये अंगार बन गया
फूल ये अंगार बन गया
(फूल ये अंगार बन गया)
(फूल ये अंगार बन गया)



Credits
Writer(s): Anu Malik, Zameer Kazmi, Deepak Chaudhary
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link