Aa Gaya Mausum

आ गया मौसम जो तेरे साथ था गुजरा
अरे वो हंसी लम्हा याद आने लगा

आ गया मौसम जो तेरे साथ था गुजरा
अरे वो हंसी लम्हा याद आने लगा
याद आने लगा

आ गया मौसम जो तेरे साथ था गुजरा
अरे वो हंसी लम्हा याद आने लगा
याद आने लगा

तुम हमारे साथ जब थे हर खुशी भी साथ थी
दिन वो थे कितने सुनहरे तब नयी हर बात थी
तब नयी हर बात थी चांदनी हर रात थी
हो रही बरसात भीगे से हैं जजबात
तेरा वो प्यारा सा याद आने लागे
याद आने लागे
आ गया मौसम जो तेरे साथ था गुजरा
अरे वो हंसी लम्हा याद आने लगा
याद आने लगा

संवारा सा तेरा चेरा याद आये रो पडू
रह ना पाऊं बिन तेरे, अब ये बता मैं क्या करू?
ये बता मैं क्या करू? जान जाये क्या करू?
आँखे हो गई नम तेरे साथ गुजरा पल
अरे वो घड़ी हर पल याद आने लगा
याद आने लगा
आ गया मौसम जो तेरे साथ था गुजरा
अरे वो हंसी लम्हा याद आने लगा
याद आने लगा
आ गया मौसम जो तेरे साथ था गुजरा
याद आने लगा याद आने लगा
हो...
हो
हाँ...
हाँ



Credits
Writer(s): Lalit Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link