Hota Hai Ji Hota Hai

होता है, जी, होता है, एक तरफ़ा इश्क़ में होता है
होता है, जी, होता है, एक तरफ़ा इश्क़ में होता है
वो किसी और को करके याद...
वो किसी और को करके याद, गले मेरे लग के रोता है

वो ग़ैरों से लेके सज़ा आ गया
हाँ, दुख हैं हमें, पर मज़ा आ गया
वो ग़ैरों से लेके सज़ा आ गया
हाँ, दुख हैं हमें, पर मज़ा आ गया

लौटा है, जी, लौटा है, वो दिल तुड़वा के लौटा है
वो किसी और को करके याद...
वो किसी और को करके याद, गले मेरे लग के रोता है

ओ, पता करो कोई आज ही, है कौन? वो कहाँ?
किस मोहल्ले में रहता है, हाय, उसका जान-ए-जाँ?
किस मोहल्ले में रहता है, हाय, उसका जान-ए-जाँ?

हो, पता करो कोई आज ही, है कौन? वो कहाँ?
किस मोहल्ले में रहता है, हाय, उसका जान-ए-जाँ?
हम उस से मिलने जाएँगे, और उसको ये समझाएँगे

कि सोता है, ना सोता है, वो सारी रात ना सोता है
वो किसी और को करके याद...
वो किसी और को करके याद, गले मेरे लग के रोता है



Credits
Writer(s): Rajiv Kumar Girdher
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link