Mere Manmohana

मेरे मनमोहना है यही कामना
तुझको देखुं यहाँ तुझको देखूँ वहाँ

तू जगत का पिता तू है बन्धु,सखा
तुझसे रिश्ता मुझे लगे सबसे बडा

मेरे मनमोहना है यही कामना
तुझको देखुं यहाँ तुझको देखूँ वहाँ

नाम तेरा जपूँ ध्यान तेरा धरूँ
तुझे मिलने से जीवन सफ़ल हो मेरा

मेरे मनमोहना है यही कामना
तुझको देखुं यहाँ तुझको देखूँ वहाँ

सारी धरती तेरी सारा अंबर तेरा
तेरी मर्जी बिना न कोई पत्ता हिला

मेरे मनमोहना है यही कामना
तुझको देखुं यहाँ तुझको देखूँ वहाँ

अपने भक्तों में तुम आ बसों मोहना
Shuru और अंत है तुमसे मेरा
तुमसे मेरा
तुमसे मेरा

मेरे मनमोहना है यही कामना
तुझको देखुं यहाँ तुझको देखूँ वहाँ



Credits
Writer(s): Mann Taneja
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link