Tere Jane Ke Baad

तरसती हैं ये मेरी आँखें
एक बार तो सामने आ जाओ
कस के अपनी बाँहों में मुझे
तुम साथ में अपने ले जाओ

झूठा-झूठा लगे ये सारा जहाँ
अब मुझको तेरे बिना नहीं जीना

तेरे जाने के बाद ज़िंदगी में मेरी
अश्कों के सिवा कुछ रहा नहीं
तेरे जाने के बाद ज़िंदगी में मेरी
अश्कों के सिवा कुछ रहा नहीं

ये महक तेरी इन हवाओं में
मुझे हर-पल, हर-दम आती है
जहाँ थी अपनी आख़िरी मुलाक़ात
उस जगह पे मुझे ले जाती है

झूठा-झूठा लगे ये सारा जहाँ
अब मुझको तेरे बिना नहीं जीना

तेरे जाने के बाद ज़िंदगी में मेरी
अश्कों के सिवा कुछ रहा नहीं
तेरे जाने के बाद ज़िंदगी में मेरी
अश्कों के सिवा कुछ रहा नहीं



Credits
Writer(s): Tashvinder Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link