So You Still Thinking About Him

मेरी गलती
मुझे लगा कुछ पल के लिए तू होगी मेरी
तू होगी मेरी
तेरे मन मे
अभी भी उसकी बातें चल रही
बातें चल रही

झांका है तेरे इन खयालों मे
देखा है तेरी हाँ इन आँखों मे
टपक रही, टपक रही, हाँ उसकी यादें अभी भी टपक रही
अभी भी टपक रही

क्या कभी तू होगी मेरी
या चलती रहेगी ये गलती यूं ही
क्यूँ मानने को तैयार नहीं
तैयार नहीं ये दिल मेरा
तू है भी, तू है भी और नहीं भी
हाँ साथ मेरे तू क्यों है खड़ी
हाँ क्यों है खड़ी हाँ?
Oops i forgot

मेरी गलती
मुझे लगा कुछ पल के लिए तू होगी मेरी
तू होगी मेरी
तेरे मन मे
अभी भी उसकी बातें चल रही
बातें चल रही

झांका है तेरे इन खयालों मे
देखा है तेरी इन आँखों मे
टपक रही, टपक रही, हाँ उसकी यादें अभी भी टपक रही
अभी भी टपक रही



Credits
Writer(s): Red Shade
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link