Aa Bhi Jaa (From "Do Aur Do Pyaar")

ख़्वाबों में सोचा है जो भी, वो बता दूँ
है कहाँ तू?
लेकर अपनी चाहतें मैं हूँ यहाँ पे
है कहाँ तू?

ना सता, अब आ भी जा बस इक दफ़ा
इन बाँहों में समा भी जा
है कहाँ तू? ये बता
तेरे लिए हूँ मैं यहाँ

ख़्वाबों में सोचा है जो भी, वो बता दूँ
है कहाँ तू?
तेरे इंतज़ार में है जागी रातें
है कहाँ तू?
ख़ामोशी में है छिपी कुछ दिल की बातें
है कहाँ तू?

ना सता, अब आ भी जा बस इक दफ़ा
इन बाँहों में समा भी जा
है कहाँ तू? ये बता
तेरे लिए हूँ मैं यहाँ

ख़्वाबों में सोचा है जो भी, वो बता दूँ
है कहाँ तू?
लेकर अपनी चाहतें मैं हूँ यहाँ पे
है कहाँ तू?



Credits
Writer(s): Ankur Tewari, Sailesh Pai, Achyuth Jaigopal, Palee Francis, Ashwin Gopakumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link