Ae Mere Hum Nasheen

ऐ मेरे दिल किसी से भी शिकवा ना कर
आब बुलंदी पे तेरा सितारा नहीं
गैर का ज़िक्र क्या गैर फिर गैर है
जो हमारा था वो भी हमारा नहीं

ऐ मेरे हमनशीं चल कहीं और चल, हाय
इस चमन में अब अपना गुज़ारा नहीं
ऐ मेरे हमनशीं चल कहीं और चल
इस चमन में अब अपना गुज़ारा नहीं
बात होती गुलों तक तो सह लेते हम
अब तो कांटों पे भी हक हमारा नहीं
बात होती गुलों तक तो सह लेते हम
अब तो कांटों पे भी हक हमारा नहीं
ऐ मेरे हमनशीं

दी सदा दार पर और कभी तूर पर
किस जगह मैंने तुमको पुकारा नहीं?
दी सदा दार पर और कभी तूर पर
किस जगह मैंने तुमको पुकारा नहीं?
ठोकरें यूँ खिलाने से क्या फ़ायदा?
साफ कहदो की मिलना गवारा नहीं
ठोकरें यूँ खिलाने से क्या फ़ायदा
साफ कहदो कि मिलना गवारा नहीं
ऐ मेरे हमनशीं

आज आई हो तुम, कल चली जाओगी
ये मोहब्बत को अपनी गवारा नहीं
आज आई हो तुम, कल चली जाओगी
ये मोहब्बत को अपनी गवारा नहीं
उम्र भर का सहारा बनो तो बनूँ, हाय
दो घड़ी का सहारा, सहारा नहीं
उम्र भर का सहारा बनो तो बनूँ
दो घड़ी का सहारा, सहारा नहीं
ऐ मेरे हमनशीं

गुल्सिताँ को लहू की ज़रुरत पड़ी
सबसे पहले ही गर्दन हमारी कटी
गुल्सिताँ को लहू की ज़रुरत पड़ी
सबसे पहले ही गर्दन हमारी कटी
फिर भी कहते हैं मुझसे ये अहले चमन, हाय
ये चमन है हमारा, तुम्हारा नहीं
फिर भी कहते हैं मुझसे ये अहले चमन
ये चमन है हमारा, तुम्हारा नहीं
ऐ मेरे हमनशीं

जालिमों अपनी किस्मत पे नाजाँ 'न हो
दौर बदलेगा ये वक़्त की बात है
जालिमों अपनी किस्मत पे नाजाँ 'न हो
दौर बदलेगा ये वक़्त की बात है
वो यकीनन सुनेगा सदायें मेरी
क्या तुम्हारा खुदा है हमारा नहीं?
वो यकीनन सुनेगा सदायें मेरी
क्या तुम्हारा खुदा है हमारा नहीं?

ऐ मेरे हमनशीं चल कहीं और चल
इस चमन में अब अपना गुज़ारा नहीं
बात होती गुलों तक तो सह लेते हम
अब तो कांटों पे भी हक हमारा नहीं
ऐ मेरे हमनशीं



Credits
Writer(s): Munni Begum
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link