Dil Mein Baji Guitar (From ''Apna Sapna Money Money'')

देखा जो तुझे यार, दिल में बजी guitar
देखा जो तुझे यार, दिल में बजी guitar
छलका आँखों से प्यार, दिल में बजी guitar

छा रहा कैसा ये नशा रे?
आ रहा जीने का मज़ा रे
अ-रे-रे-रे मैं तो गया रे, दिल भी गया रे
अ-रे-रे-रे मैं तो गया रे, दिल भी गया रे
अ-रे-रे-रे मैं तो गया रे, दिल भी गया रे

हो, दिल के वरक़ पे है लिखा
जाने-ए-वफ़ा तेरा नाम
चलते, चलते, रुक जाओ तो फिर
होवे मोहब्बत की शाम
झूमूँ, झूमूँ, तेरी बाहों में झूमूँ
चुमू, चुमू, तेरे होठों को चुमू

चाहत की देखो यार, मन में बजी सितार

चाहत की देखो यार, मन में बजी सितार
रग-रग में छाया प्यार, मन में बजी सितार
झूम उठा सारा यह जहाँ रे
छूँ लिए मैंने ये आसमाँ रे

अ-रे-रे-रे मैं तो गया रे, दिल भी गया रे
अ-रे-रे-रे मैं तो गया रे, दिल भी गया रे

हाए, पीपल किया, छैया तले
एक दूजे में हम खो जायें
तिनका, तिनका, चुन-चुन के हम-तुम छोटा सा एक घर बनाए
चाहूँ, चाहूँ, दिन रात में चाहूँ
लम्हा, लम्हा तेरे साथ बिताऊँ

सावन में मेरे यार, धड़कन गाए मल्हार
हो, सावन में मेरे यार, धड़कन गाए मल्हार
साँसों में तेरा प्यार, धड़कन गाए मल्हार
रोक मुझे, कैसा ये नश रे?
रात भर ख़ाबों में जागा रे

अ-रे-रे-रे मैं तो गया रे, दिल भी गया रे
अ-रे-रे-रे मैं तो गया रे, दिल भी गया रे

देखा जो तुझे यार, दिल में बजी guitar
छलका आँखों से प्यार, दिल में बजी guitar

छा रहा कैसा ये नशा रे?
आ रहा जीने का मज़ा रे
अ-रे-रे-रे मैं तो गया रे, दिल भी गया रे
अ-रे-रे-रे मैं तो गया रे, दिल भी गया रे
अ-रे-रे-रे मैं तो गया रे, दिल भी गया रे



Credits
Writer(s): Shabbir Ahmed, Pritam Chakraborty
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link