Sajan Ke Ghar Jana Hain

ਜੇ ਮੈਂ ਹੋਣਾ ਸੀ ਪਰਾਈ
ਦੱਸ ਤੂੰ ਐਨੀ ਪ੍ਰੀਤ ਕਿਉਂ ਪਾਈ, ਮਾਏ?

मेहँदी लगा के आई (हाए)
बिंदिया सजा के आई (ओए-होए, होए-होए)

मेहँदी लगा के आई
बिंदिया सजा के आई
चूड़ी खनका के आई
पायल छनका के आई

हो, अब गीत मिलन के गाना है
(गाना है, गाना है)

मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है
(तुझे साजन के घर जाना है)

हाँ, मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है

ਗੁੱਡੀਆਂ ਪਟੋਲੇ ਐਥੇ
ਮੇਰੀਆਂ ਨਿਸ਼ਾਨੀਆਂ
ਯਾਦਾਂ ਰਹਿ ਜਾਣੀਆਂ

बचपन बीता, जवानी आई, हाए
बचपन बीता, जवानी आई
साजन का संदेसा लाई

सैयाँ जी की सेज को जाके
फूलों से महकाना है

मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है
हाँ, मुझे साजन के घर जाना है

ਜੰਮਦੀਆਂ ਮਾਪਿਆਂ ਤੋਂ
ਪਰਾਈਆਂ ਹੋ ਜਾਂਦੀਆਂ
ਪਿਯਾ, ਮਰ ਜਾਣੀਆਂ

पल में नाता तोड़ चली मैं, हाए
पल में नाता तोड़ चली मैं
बाबुल का घर छोड़ चली मैं

अब तो पिया के देस में सारा
जीवन मुझे बिताना है

मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है
हाँ, मुझे साजन के घर जाना है

बेटी की तक़दीर का लेखा, हाए
बेटी की तक़दीर का लेखा
पढ़ के ममता रोई
किसी ने इस को जनम दिया
और ले जाए इसे कोई

ओ-ओ, सज-धज के आए बाराती
लाएँ घोड़े-हाथी
ओ, तेरी शादी के मौक़े पे
मिल के सेहरा गाएँगे
सदा सुहागन रहे तू, बन्नो
तुझे दुआएँ दे जाएँगे

आज की रैना हम लोगों को
झूम-झूम के गाना है, ओए-होए

(मुझे साजन के घर जाना है)
(मुझे साजन के घर जाना है)

मुझे साजन के घर जाना है
हाँ, मुझे साजन के घर जाना है

मुझे साजन के घर जाना है
मुझे साजन के घर जाना है



Credits
Writer(s): Sameer, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link