Rumani

Hmm, रूमानी आँखों की, जानाँ, ग़ज़ल तुम हो
Hmm, बेफ़िकर, बेरहम, जानाँ, क़तल तुम हो
हो, रूमानी आँखों की, जानाँ, ग़ज़ल तुम हो
हो, बेफ़िकर, बेरहम, जानाँ, क़तल तुम हो

ये ज़मीं से फ़लक बेधड़क-बेधड़क
इतराती हुई, बलखाती हुई
बादलों के परे गोते खाती हुई
बेहया, बेशरम, कट के भागी हुई

सरफिरी, मनचली, पागल पतंग तुम हो
Whoa, रूमानी आँखों की, जानाँ, ग़ज़ल तुम हो
Whoa-oh, बेफ़िकर, बेरहम, जानाँ, क़तल तुम हो

ये ज़मीं से फ़लक बेधड़क-बेधड़क
इतराती हुई, बलखाती हुई
बादलों के परे गोते खाती हुई
बेहया, बेशरम, कट के भागी हुई

सरफिरी, मनचली, पागल पतंग तुम हो
तुम हो, हाँ, तुम हो, हाँ, तुम हो

एक तेरे घूँट में बहकी सी मैं हो गई
लेके तेरी खुशबुएँ महकी सी मैं हो गई

बहकी-बहकी झूमूँ (बहकी-बहकी झूमूँ)
महकी-महकी घूमूँ (महकी-महकी घूमूँ)
गुस्ताख़ दिल ने जो लिया
बेफ़िकर, बेरहम, बेहया, बेशरम

शैतानी राहों का नया क़दम तुम हो, तुम हो
हो, जाने किस शायर का झूठा वहम तुम हो

ये ज़मीं से फ़लक बेधड़क-बेधड़क
इतराती हुई, बलखाती हुई
बादलों के परे गोते खाती हुई
बेहया, बेशरम, कट के भागी हुई

सरफिरी, मनचली, पागल पतंग तुम हो
हाँ, तुम हो, हाँ, तुम हो
रूमानी आँखों की, जानाँ, ग़ज़ल तुम हो



Credits
Writer(s): Luv Ranjan, Hitesh Sonik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link