Aisa Hota Tha

अरे-रे-रे-रे (ayy)
अरे-रे-रे-रे (ayy), अरे-रे-रे-रे, hey
अरे-रे-रे-रे (ayy)
अरे-रे-रे-रे (ayy), अरे-रे-रे-रे, hey

ना मेरी चली, ना दिल की चली
जो चले सो चलती है
ना मेरी चली, ना दिल की चली
जो चले सो चलती है

आग़ाज़ वही, अंजाम वही
ये किसकी ग़लती है?

ऐसा होता था, ऐसा होता है
ऐसा ही होता है
ऐसा होता था, ऐसा होता है
ऐसा ही होता है

अरे-रे-रे-रे (ayy)
अरे-रे-रे-रे (ayy), अरे-रे-रे-रे, hey

ओ, धूप चढ़े जो दीवार पर
याद जो आए तो क्या करें?
लोग तो उठ के चल दिए
साया ना जाए तो क्या करें?

आन पड़ी है अब वो घड़ी
ना बने ही बनती है
आन पड़ी है अब वो घड़ी
ना बने ही बनती है

आग़ाज़ वही, अंजाम वही
ये किसकी ग़लती है?

ऐसा होता था, ऐसा होता है
१०० तोला सच है
(१०० तोला सच है)

अरे-रे-रे-रे (ayy)
अरे-रे-रे-रे (ayy), अरे-रे-रे-रे, hey

दो बदन, दो रूहें थीं
एक ज़माने में एक थे

दो बदन, दो रूहें थीं
एक ज़माने में एक थे
हाँ, वफ़ा में कोई दोष था
बेवफ़ा तो सारे नेक थे

नज़र का तार कोई तोड़ ले
तो चोट सी लगती है
नज़र का तार कोई तोड़ ले
तो चोट सी लगती है

आग़ाज़ वही, अंजाम वही
ये किसकी ग़लती है?

ऐसा होता था, ऐसा होता है
ऐसा ही होता है

अरे-रे-रे-रे (ayy)
अरे-रे-रे-रे (ayy), अरे-रे-रे-रे, hey
अरे-रे-रे-रे (ayy)
अरे-रे-रे-रे (ayy), अरे-रे-रे-रे, hey



Credits
Writer(s): Gulzar, Shandilya Sandesh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link