Meri Zindagi

मेरी ज़िंदगी की हर ख़ुशी हो तुम
इस दिल का अरमान हो
तेरी गर्म साँसों में हो जाऊँ गुम
जीने का सामान हो

मेरी ज़िंदगी की हर ख़ुशी हो तुम
इस दिल का अरमान हो
तेरी गर्म साँसों में हो जाऊँ गुम
जीने का सामान हो
मेरी ज़िंदगी की हर ख़ुशी हो तुम...

चाँद-सितारे रहें, ना रहें, पर रहेगा प्यार हमारा
चाँद-सितारे रहें, ना रहें, पर रहेगा प्यार हमारा
तू ही मेरी मंज़िल है और तू ही मेरा किनारा
तू ही मेरा किनारा

मेरी ज़िंदगी की हर ख़ुशी हो तुम
इस दिल का अरमान हो
मेरी ज़िंदगी की हर ख़ुशी हो तुम...

था तक़दीर में अपना मिलना, मिलके बिछड़ ना जाना
था तक़दीर में अपना मिलना, मिलके बिछड़ ना जाना
तेरे इश्क़ में, ओ, मेरी शम्मा, जलता है परवाना
जलता है परवाना

मेरी ज़िंदगी की हर ख़ुशी हो तुम
इस दिल का अरमान हो
मेरी ज़िंदगी की हर ख़ुशी हो तुम...

जनम-जनम तक साथ रहेंगे, आओ, क़समें खाएँ
जनम-जनम तक साथ रहेंगे, आओ, क़समें खाएँ
दुनिया की दीवार तोड़ के दोनों इक हो जाएँ
दोनों इक हो जाएँ

मेरी ज़िंदगी की हर ख़ुशी हो तुम
इस दिल का अरमान हो
तेरी गर्म साँसों में हो जाऊँ गुम
जीने का सामान हो

मेरी ज़िंदगी की हर ख़ुशी हो तुम
इस दिल का अरमान हो
तेरी गर्म साँसों में हो जाऊँ गुम
जीने का सामान हो
मेरी ज़िंदगी की हर ख़ुशी हो तुम...



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shameer Tandon
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link