Mere Sajan Ne

मेरे प्यार को वो पहचान गया
हो, बड़ी देर लगी पर मान गया
मेरे प्यार को वो पहचान गया
बड़ी देर लगी पर मान गया
मेरी मुश्किल बड़ी आसाँ कर दी
मेरे साजन ने, लोगों, हाँ कर दी

मेरे प्यार को वो पहचान गया
बड़ी देर लगी पर मान गया
मेरी मुश्किल बड़ी आसाँ कर दी
मेरे साजन ने, लोगों, हाँ कर दी

ना मानूँगा वो कहता था
कुछ अलग-अलग सा रहता था
ना मानूँगा वो कहता था
कुछ अलग-अलग सा रहता था

जब नाम किसी का लेते हैं
दिल प्यार में तो सब देते हैं
मैंने उस के हवाले जाँ दे दी
मेरे साजन ने, लोगों, हाँ कर दी

मेरे प्यार को वो पहचान गया
बड़ी देर लगी पर मान गया
मेरी मुश्किल बड़ी आसाँ कर दी
मेरे साजन ने, लोगों, हाँ कर दी
हाँ, कर दी "हाँ"

कितने दिन ये दिल तरसा है
तब रिम झिम सावन बरसा है
कितने दिन ये दिल तरसा है
तब रिम झिम सावन बरसा है

ये आग लगाई पानी ने
लोगों इस रुत-मस्तानी ने
इक लड़की और जवाँ कर दी
मेरे साजन ने, लोगों, हाँ कर दी
मेरे प्यार को वो पहचान गया

बड़ी देर लगी पर मान गया
मेरी मुश्किल बड़ी आसाँ कर दी
मेरे साजन ने, लोगों, हाँ कर दी
"हाँ" कर दी

अब गली-गली में शोर ना कर
कर प्यार मुझे, कुछ और ना कर
अब गली-गली में शोर ना कर
कर प्यार मुझे, कुछ और ना कर

तू जीत गई, मैं हार गया
तेरा नखरा मुझ को मार गया
तूने मुश्किल में मेरी जाँ कर दी
क्या करता, मैंने हाँ कर दी

हो, मेरे साजन ने, लोगों, हाँ कर दी
"हाँ" कर दी
मेरे साजन ने, लोगों, हाँ कर दी
अरे बोल रहा हूँ हाँ कर दी
मेरे साजन ने, लोगों...
हाँ कर दी...



Credits
Writer(s): Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link