Woh Chandni Ka Badan

दिल को जब बेकली नहीं होती
ज़िन्दगी ज़िन्दगी नहीं होती
मौत की दमकियाँ न दो मुझको
मौत क्या ज़िन्दगी नहीं होती

वो चाँदनी का बदन, ख़ुशबुओं का साया है
वो चाँदनी का बदन, ख़ुशबुओं का साया है
बहुत अज़ीज़ हमें है, मगर पराया है
वो चाँदनी का बदन, ख़ुशबुओं का साया है
बहुत अज़ीज़ हमें है, मगर पराया है
वो चाँदनी का बदन, ख़ुशबुओं का साया है

तुम इतनी दूर सितारों के पास रहते हो
तुम इतनी दूर सितारों के पास रहते हो
तुम इतनी दूर
तुम इतनी दूर...
तुम इतनी दूर सितारों के पास रहते हो
तुम्हें ख़ुदा ने हमारे लिए बनाया है
वो चाँदनी का बदन, ख़ुशबुओं का साया है
बहुत अज़ीज़ हमें है, मगर पराया है
वो चाँदनी का बदन, ख़ुशबुओं का साया है

उसे किसी की मोहब्बत का ए'तिबार नहीं
उसे किसी की मोहब्बत का ए'तिबार नहीं
ए'तिबार नहीं
उसे किसी की मोहब्बत का ए'तिबार नहीं
उसे ज़माने ने शायद बहुत सताया है
वो चाँदनी का बदन, ख़ुशबुओं का साया है
बहुत अज़ीज़ हमें है, मगर पराया है
वो चाँदनी का बदन, ख़ुशबुओं का साया है

कहाँ से आई ये ख़ुशबू, ये घर की ख़ुशबू है
कहाँ से आई ये ख़ुशबू, ये घर की ख़ुशबू है
इस अजनबी के अँधेरे में कौन आया है
वो चाँदनी का बदन, ख़ुशबुओं का साया है

तमाम उम्र
तमाम उम्र मिरा दम उसी धुएँ में घुटा
तमाम उम्र मिरा दम उसी धुएँ में घुटा
वो इक चराग़ था मैं ने उसे बुझाया है
वो चाँदनी का बदन, ख़ुशबुओं का साया है
बहुत अज़ीज़ हमें है, मगर पराया है
वो चाँदनी का बदन, ख़ुशबुओं का साया है
ख़ुशबुओं का साया है
ख़ुशबुओं का साया है



Credits
Writer(s): Anup Jalota, Bashir Badr
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link