Zindagi In Rahon Mein

ज़िंदगी की इन राहों में लोग आते हैं, जाते हैं
एक-दूजे को वो अक्सर भूल जाते हैं
ज़िंदगी की इन राहों में लोग आते हैं, जाते हैं
एक-दूजे को वो अक्सर भूल जाते हैं

सामने से जब गुज़रें हम तो हमको क़सम
प्यार तुमसे हो जाएगा, ऐसा तो सोचा ना था

ज़िंदगी की इन राहों में लोग आते हैं, जाते हैं
एक-दूजे को वो अक्सर भूल जाते हैं

बातों-बातों में बातें होने लगी
आँखों-आँखों में रातें होने लगी
बातों-बातों में बातें होने लगी
आँखों-आँखों में रातें होने लगी

ना जाने कब से प्यासे थे हम
सावन की बरसातें होने लगी
ऐसे ये दिल खो जाएगा, ऐसा तो सोचा ना था

ज़िंदगी की इन राहों में लोग आते हैं, जाते हैं
एक-दूजे को वो अक्सर भूल जाते हैं

हमको ना तुमको हुई ये ख़बर
कब रास्ते मिल गए मोड़ पर
हमको ना तुमको हुई ये ख़बर
कब रास्ते मिल गए मोड़ पर

बस थाम कर हाथ चलने लगे
हम दोनों यूँ बन गए हमसफ़र
होना था ये हो जाएगा, ऐसा तो सोचा ना था

ज़िंदगी की इन राहों में लोग आते हैं, जाते हैं
एक-दूजे को वो अक्सर भूल जाते हैं

जादू सा जैसे कोई छा गया
आँचल जब उसका यूँ लहरा गया
जादू सा जैसे कोई छा गया
आँचल जब उसका यूँ लहरा गया

फिर क्या पता, क्या हुआ, कब हुआ
दिल तो दिल है, ये दिल आ गया
आएगा दिल तो जाएगा, ऐसा तो सोचा ना था

ज़िंदगी की इन राहों में लोग आते हैं, जाते हैं
एक-दूजे को वो अक्सर भूल जाते हैं
ज़िंदगी की इन राहों में लोग आते हैं, जाते हैं
एक-दूजे को वो अक्सर भूल जाते हैं



Credits
Writer(s): R.d. Burman, Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link