Seene Mein Dil Hai (From "Raju Ban Gaya Gentleman")

सीने में दिल है, दिल में है धड़कन
धड़कन में है तू ही तू
ऐ मेरी पहली तमन्ना, ऐ मेरी आख़िरी आरज़ू
I love you, I love you

सीने में दिल है, दिल में है धड़कन
धड़कन में है तू ही तू

सीने में दिल है, दिल में है धड़कन
धड़कन में है तू ही तू
ऐ मेरी पहली तमन्ना, ऐ मेरी आख़िरी आरज़ू
I love you, I love you

तुझको देखा तो ये जाना
तू ही मेरी मंज़िल है
साँसों के बिन शायद जी लूँ
तुझे बिन जीना मुश्किल है

हो, साँसों में सरगम, सरगम में नग़्मे
नग़्मों में है तू ही तू
I love you, I love you

सीने में दिल है, दिल में है धड़कन
धड़कन में है तू ही तू
ऐ मेरी पहली तमन्ना, हाँ, ऐ मेरी आख़िरी आरज़ू
I love you, I love you

मौसम उस रंग में ढलता है
जिस रंग में तू आ जाए
मेरी सुबहें और शामें हैं
तेरी पलकों के साए

ओ, आँखों में नींदें, नींदों में सपने
सपनों में है तू ही तू
I love you, I love you

सीने में दिल है, दिल में है धड़कन
धड़कन में है तू ही तू
ऐ मेरी पहली तमन्ना, हाँ, ऐ मेरी आख़िरी आरज़ू
I love you, I love you

तेरे एक इशारे पर हम
सारी दुनिया भुला देंगे
तू गुज़रे जिस राह से उस पर
फूल ही फूल बिछा देंगे

ओ, बाग़ों में कलियाँ, कलियों में ख़ुशबू
ख़ुशबू में है तू ही तू
I love you, I love you

I love you, I love you
I love you, I love you



Credits
Writer(s): Jatin Pandit, Lalitraj Pandit, Madan Pal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link