Dil Ka Funda

दिल का फ़ंडा, दिल देने वाला ही जानता है
ख़ुशी का समाँ है, जाने ख़ुशी से क्यूँ डरता है
दिल का फ़ंडा, दिल देने वाला ही जानता है
ख़ुशी का समाँ है, जाने ख़ुशी से क्यूँ डरता है

मेरी जाँ, क़ुर्बां तुझपे ये दिल मगर
मेरी जाँ, अनजाना सा है ये सफ़र

ना बंगला, ना महँगी गाड़ी, सपने हैं मेरे पास
देने को है बस मेरा दिल
फिर भी आओगी क्या मेरे साथ?
आओगी क्या?

तू मिला तो हुआ लक़ीरों पर मुझे यक़ीं
हर क़दम चलेगें संग तेरी ओर
माँग लूँ तुझसे क्या? तुझसे मेरी ज़िंदगी
चाहिए बस ज़रा सा प्यार

मेरी जाँ, नादाँ है तू इस क़दर
मेरी जाँ, समझाना है बेअसर

ना बंगला, ना महँगी गाड़ी, सपने हैं मेरे पास
देने को है बस मेरा दिल
फिर भी आओगी क्या मेरे साथ?
आओगी क्या?

ना कभी था गिला ना कोई शिक़ायतें
चुन लिया, तू अपना है
पा लिया जो तुझे ना कोई अब हसरतें
टूट ना जाए सपना है

दिल का फ़ंडा, दिल देने वाला ही जानता है
ख़ुशी का समाँ है, जाने ख़ुशी से क्यूँ डरता है

मेरी जाँ, मेहरबाँ जो तू मुझपे अगर
मेरी जाँ, बन जाना मेरी हमसफ़र

ना बंगला, ना महँगी गाड़ी, सपने हैं मेरे पास
देने को है बस मेरा दिल
फिर भी आओगी क्या मेरे साथ?
आओगी क्या?

फिर भी आऊँगी मैं तेरे साथ
आऊँगी मैं



Credits
Writer(s): Sandeep Chatterjee, Tejpal Singh Rawat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link