Kiye Jao Nafrat

किए जाओ नफ़रत का इज़हार हँसकर
किए जाओ नफ़रत का इज़हार हँसकर
कभी तो करोगे हमें प्यार हँसकर
किए जाओ नफ़रत का इज़हार हँसकर

ये मख़सूस दीवानगी है हमारी
ये मख़सूस दीवानगी है हमारी
कई बार रोए, कई बार हँसकर (वाह-वाह)
कई बार रोए, कई बार हँसकर

किए जाओ नफ़रत का इज़हार हँसकर
कभी तो करोगे हमें प्यार हँसकर

हम ही हैं तुम्हारे तबस्सुम के मालिक
हम ही हैं तुम्हारे तबस्सुम के मालिक
कहीं और देखा ख़बरदार हँसकर (वाह-वाह, वाह क्या बात है)
कहीं और देखा ख़बरदार (वाह) हँसकर (वाह-वाह)

किए जाओ नफ़रत का इज़हार हँसकर
कभी तो करोगे हमें प्यार हँसकर

तुम ही ने बनाया, तुम ही ने बिगाड़ा
तुम ही ने बनाया, तुम ही ने बिगाड़ा
किसी दिन तो कर लो ये इक़रार हँसकर
किसी दिन तो कर लो ये इक़रार हँसकर

किए जाओ नफ़रत का इज़हार हँसकर
कभी तो करोगे हमें प्यार हँसकर

इसे भी मुसीबत का एहसान समझो
इसे भी मुसीबत का एहसान समझो
मुसीबत मिली भी तो हर बार हँसकर
मुसीबत मिली भी तो हर बार हँसकर

किए जाओ नफ़रत का इज़हार हँसकर
कभी तो करोगे हमें प्यार हँसकर

किसी में थी हिम्मत कहाँ लूटने की?
किसी में थी हिम्मत कहाँ लूटने की?
हमीं ने लूटाया है घर-बार हँसकर (मुक़र्रर वाह-वाह, मुक़र्रर)
हमीं ने लूटाया है घर-बार हँसकर

किए जाओ नफ़रत का इज़हार हँसकर
किए जाओ नफ़रत का इज़हार हँसकर
कभी तो करोगे हमें प्यार हँसकर



Credits
Writer(s): Pt.k. Razdan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link