Jab Se Mile Naina

जल में जैसे प्यासी, मछरिया
वही है हालत मेरी
मुझको तो बावरी बना गयी
मुरली की धुन तेरी
INSTRUMENTAL
जब से मिले नैना
तुमसे मिले नैना
तड़प-तड़प दिन बीते
और जागी-जागी रैना
जब से मिले नैना
तुमसे मिले नैना
तड़प-तड़प दिन बीते
और जागी-जागी रैना
INSTRUMENTAL
बस एक झलक तेरी देख के
खुद से बेगानी हुई
फिर किसी मुरली पे कोई
राधा दीवानी हुई, हो, हो, हो
बस एक झलक तेरी देख के
खुद से बेगानी हुई
फिर किसी मुरली पे कोई
राधा दीवानी हुई

है जनम-जनम का रिश्ता ये तेरा-मेरा
बावरी हूँ मैं तेरी, तू मेरा साँवरा
पास रे बना के मुझको, होंठों से लगा

जब से मिले नैना
तुमसे मिले नैना
तड़प-तड़प दिन बीते
और जागी-जागी रैना
जब से मिले नैना
तुमसे मिले नैना
तड़प-तड़प दिन बीते
और जागी-जागी रैना
INSTRUMENTAL
पर्वत के उस पास से
जब तू पुकारे मुझे
पागल सी हो जाऊं मैं
दिल मेरा ढूढ़े तुझे, हो, हो, हो
पर्वत के उस पास से
जब तू पुकारे मुझे
पागल सी हो जाऊं मैं
दिल मेरा ढूढ़े तुझे

रात-दिन है तू ही तू मेरी निग़ाह में
बेक़रार कब से दिल है तेरी चाह में!
बाहें पसारे खड़ी तेरी राह में

जब से मिले नैना
तुमसे मिले नैना
तड़प-तड़प दिन बीते
और जागी-जागी रैना
जब से मिले नैना
तुमसे मिले नैना
तड़प-तड़प दिन बीते
और जागी-जागी रैना



Credits
Writer(s): Anjaan, Bappi Lahiri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link