Pyar Manga Hai Tumhi Se - From "College Girl"

प्यार माँगा है तुम्हीं से, ना इनकार करो
प्यार माँगा है तुम्हीं से, ना इनकार करो
पास बैठो ज़रा, आज तो इक़रार करो
प्यार माँगा है तुम्हीं से, ना इनकार करो

कितनी हसीं है रात
दुल्हन बनी है रात
कितनी हसीं है रात
दुल्हन बनी है रात

मचले हुए जज़्बात, बात ज़रा होने दो
मुझे प्यार करो, मुझे प्यार करो

प्यार माँगा है तुम्हीं से, ना इनकार करो

पहले भी तुम्हें देखा
पहले भी तुम्हें चाहा
पहले भी तुम्हें देखा
पहले भी तुम्हें चाहा

इतना हसीं ना पाया, साथ हसीं होने दो
मुझे प्यार करो, मुझे प्यार करो

प्यार माँगा है तुम्हीं से, ना इनकार करो

कितना मधुर सफ़र है
तू मेरा हमसफ़र है
कितना मधुर सफ़र है
तू मेरा हमसफ़र है

बीते हुए वो दिन ज़रा याद करो
मुझे प्यार करो, मुझे प्यार करो

प्यार माँगा है तुम्हीं से, ना इनकार करो
पास बैठो ज़रा, आज तो इक़रार करो
प्यार माँगा है तुम्हीं से, ना इनकार करो



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link