Chupke Se Sun

चुपके से सुन, इस पल की धुन
इस पल में जीवन सारा
सपनों की है दुनिया यही
मेरी आँखों से देखो ज़रा

चुपके से सुन, इस पल की धुन
इस पल में जीवन सारा
सपनों की है दुनिया यही
मेरी आँखों से देखो ज़रा

गेहरा धुआँ हटने लगा
कोहरे छटे देखो चारों तरफ
अब नूर है जन्नत का

उजली ज़मीन, नीला गगन
पानी पे बहेता शिकरा
सपनों की है दुनिया यही
तेरी आँखों से मैने देखा
चुपके से सुन, इस पल की धुन

आशा के पर लगे, पंछी बन के मैं उड़ी
जिनकी थी आरज़ू, उन राहों से मैं जुड़ी
कुछ पा गयी, कुछ खो गया, जाने मुझे क्या हो गया
जागी-जागी, सोई-सोई रहती हूँ खोई-खोई
मेरी बेकरारी कोई जाने ना, जाने ना
रुत है दीवानी बड़ी, छेड़े मुझे घड़ी-घड़ी
ऐसे में अनाड़ी दिल माने ना, माने ना

सपनों की है दुनिया यही
तेरी आँखों से मैंने देखा
चुपके से सुन, इस पल की धुन

मौसम का हो गया, जाने कैसा ये असर
चेहरे से अब तेरे हटती नहीं मेरी नज़र
कोई कहीं ना पास है, बस प्यार का एहसास है
खुशबू का झोंका आए, हमें महेका के जाए
हमको ना कुच्छ भी खबर है, खबर है
दूर शहनाई बजी, यादों की दुल्हन सजी
सीने पे तुम्हारे मेरा सर है, सर है
सपनों की है दुनिया यही
मेरी आँखों से देखो ज़रा

गेहरा धुआँ हटने लगा
कोहरे छटे देखो चारों तरफ
अब नूर है जन्नत का

चुपके से सुन, इस पल की धुन
इस पल में जीवन सारा
सपनों की है दुनिया यही
तेरी आँखों से मैंने देखा

चुपके से सुन, इस पल की धुन
तेरी आँखों से मैंने देखा
चुपके से सुन
तेरी आँखों से मैंने देखा
चुपके से सुन इस पल की धुन



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shankar Mahadevan, Ehsaan Noorani, Aloysuis Peter Mendonsa
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link